अप्रैल का महीना आने वाला है. अप्रैल में आप ओरछा, शिवपुरी और ग्वालियर की सैर कर सकते हैं. ये तीनों जगहें बेहद सुंदर हैं. दुनियाभर से टूरिस्ट इन जगहों की सैर के लिए आते हैं. अगर आपने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड कई बार घूम लिया है, तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट हैं. ये जगहें झांसी से करीब 150 किमी के दायरे में हैं. आप इन जगहों पर वीकएंड में जा सकते हैं.
झांसी के आसपास अगर आप किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमना चाहते हैं तो ओरछा आपके लिए बेस्ट है. ओरछा, मध्य प्रदेश में है. यह एक ऐतिहासिक शहर है. यह शहर बेतवा नदी के किनारे है. इस शहर की स्थापना 16 वीं शताब्दी में हुई थी. ओरछा में ऐसे कई महल, फोर्ट, भवन और मंदिर स्थित हैं, जो टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं. आप यहां ओरछा किला, राम राजा मंदिर, जहांगीर महल और चतुर्भुज मंदिर की सैर कर सकते हैं.
टूरिस्ट यहां रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. झांसी की ये जगहे सिर्फ 18 किमी दूर है. इसके अलावा आप शिवपुरी की भी सैर कर सकते हैं. शिवपुरी की हसीन वादियां आपका दिल जीत लेंगी. यह हिल स्टेशन भी मध्य प्रदेश में है. यहां की हरियाली टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. शिवपुरी में टूरिस्ट माधव राष्ट्रीय उद्यान, सांख्य सागर झील, करेरा पक्षी अभयारण्य और सुल्तान गढ़ जा सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. झांसी से यहां की दूरी करीब 97 किमी है.
आप ग्वालियर जा सकते हैं. ग्वालियर में टूरिस्टों के घूमन के लिए कई सारी जगहें हैं. यहां आप ग्वालियर का किला घूम सकते हैं. इस किले को राजा मानसिंह तोमर ने बनवाया था. खूबसूरत स्थापत्य कला, दीवारों और प्राचीरों पर बेहतरीन नक्काशी, रंग-रोगन और शिल्पकारी के कारण यह किला बेहद सुंदर दिखाई देता है. लाल बलुए पत्थर से बना यह किला 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस किले की बाहरी दीवार लगभग 2 मील लंबी है. इस किले में आप गुजारी महल, मानसिंह महल, जहांगीर महल, करण महल और शाहजहां महल घूम सकते हैं. यह किला मुख्यतः दो भाग में बंटा है. मुख्य किला और महल . इन किलों का निर्माण राजा मान सिंह ने करवाया था. गुजारी महल का निर्माण उन्होंने अपनी प्रिय रानी मृगनयनी के लिए करवाया था. अब गुजारी महल को पुरातात्विक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है.