टॉक्सिक पति है 4 साल का बॉलीवुड एक्टर, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत ˛˛
Himachali Khabar Hindi March 30, 2025 06:42 PM

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। वहीं आलिया भी किसी भी इवेंट या इटरव्यू में हो अपने पति के बारे में बात करने से नहीं कतराती। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें वह रणबीर के बारे में बात करती नजर आ रही थी।

इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बताया जिस वजह से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को काफी ट्रोल किया गया।

Ranbir Kapoor आलिया को नहीं लगाने देते लिपस्टिक

आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना स्किन केयर रूटीन फैंस के साथ शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को पसंद नहीं है कि वो लिपस्टिक लगाएं। जिसकी वजह से रणबीर को कॉफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

एक्ट्रेस ने बताया था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। जिसकी वजह से वह उसे हटाने के लिए कहते हैं। इसी वजह से वह न्यूड शेड्स लगाती हैं। आलिया वीडियो में पहले तो अजीब तरीके से लिपस्टिक लगाती हैं और फिर उसे हटा देती हैं।

आलिया भट्ट को कंट्रोल करते हैं Ranbir Kapoor

आलिया भट्ट ने आगे बताया कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को उनके नेचुरल लिप्स पसंद हैं। वो बॉयफ्रेंड थे तब भी लिपस्टिक हटाने को कहते थे। एक्ट्रेस की ये बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रणबीर कपूर को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – वह हमेशा कंट्रोल क्यों करता है। उसे अपनी मर्जी का लिपस्टिक तो लगा लेने दे भाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा – मेरा पति, मेरा पति हमेशा एक ही बात। वहीं अन्य ने लिखा – कंट्रोलिंग हसबैंड रणबीर कपूर।

लिपिस्टक कंट्रोवर्सी पर Ranbir Kapoor ने कही ये बात

वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने लिपिस्टिक कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को आड़े हाथो लिया और कहा, अरे मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं इसलिए मुझे इससे निपटने की जरूरत नहीं है जो कि अच्छी बात है। लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी नेगेटिविटी भी जरूरी है क्योंकि आप एक कलाकार हैं। इसलिए इससे लाइफ में बैलेंस बना रहता है। मेरा हमेशा से ध्यान सिर्फ एक्टिंग पर रहा है। मैंने हाल ही में एक आर्टिकल पढ़ा जिसमें मेरे टॉक्सिक होने की बात लिखी हुई थी।

लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसा उस स्टेटमेंट को लेकर बोला गया था, जो मैंन दिया था मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सक मर्दानगी के खिलाफ लड़ रहे हैं और अगर वो मुझे इसाक चेहरा बनाकर यूज करना चाहते हैं तो ठीक है मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उनकी लड़की मेरे बुरा फील करने से ज्यादा बड़ी है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.