सहारनपुर : सनातनी नववर्ष पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन
Udaipur Kiran Hindi March 31, 2025 08:42 AM

सहारनपुर, 30 मार्च . जिले में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने महानगर के कईं स्थानों पर वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया और पथ संचलन निकाला. संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश संघ के संस्थापक व आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार को प्रणाम अर्पित किया.

विवेकानंद नगर में अपने उद्बोधन में विभाग संघचालक राकेश वीर ने बताया कि आद्य सरसंघचालक प्रणाम करने के लिए प्रत्येक स्वयंसेवक प्रतिवर्ष इंतजार करते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय नववर्ष को ‘वर्ष प्रतिपदा‘ उत्सव के रूप में मनाता है. इसी तिथि को संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन

को संघ के स्वयंसेवक उनकी जयंती के रूप में मनाते हैं और आद्य सरसंघचालक प्रणाम अर्पित किया जाता है.

शिवाजी नगर के कार्यक्रम में सह विभाग सेवा प्रमुख रामपाल का बौद्धिक रहा और प्रार्थना के उपरांत नगर में संचलन निकाला गया.

माधव नगर के स्वयंसेवकों ने विवेक शाखा संघ स्थान से पथ संचलन प्रारम्भ किया. जो आवास विकास, पूर्व सांसद राघव लखनपाल के निवास से निकलकर जैन डिग्री कालेज मार्ग से होता हुए वापस विवेक शाखा संघ स्थान पर पूर्ण हुआ.

विभाग सेवा प्रमुख योगेंद्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि कुछ स्वार्थी तत्व हिन्दू समाज को जातियों में बांटकर भारत को कमजोर करने का षडयंत्र रच रहे हैं, जिनसे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. जबकि वास्तविकता यह है कि सनातन समाज में कभी किसी भी तरह की छुआछूत नहीं रही. हमारे रीति-रिवाजों मे सभी जाति के लोगों का आदर और सम्मान सदा ही समाहित रहा है.

केशव नगर में विभाग कार्यवाह अरविन्द ने

नाभिषेको न संस्कार: सिंहस्य क्रियते वनाः.

विक्रमार्जितसत्वस्य स्वयमेव मृगेंद्रता॥” श्लोक का वर्णन किया. उनह्होंने बताया कि यह श्लोक पौरुष और पराक्रम की पहचान को प्रतिपादित करता है. इसमें बताया गया है कि सिंह का वन में कोई राज्याभिषेक नहीं करता लेकिन अपने पौरुष के कारण सिंह जंगल का राजा बन बैठता है. इसी प्रकार हिन्दू समाज को भी संगठित पराक्रम से इस राष्ट्र का निर्माण करना है और फिर से विश्वगुरू के सिंहासन पर विराजमान करना है. उन्होंने संघ के समाज के उत्थान में समर्पित कार्यों का भी वर्णन किया.

महानगर प्रचार प्रमुख अनुराग ने बताया कि नववर्ष प्रतिपदा के विभिन्न कार्यक्रमों मे लगभग 1800 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

_______

/ MOHAN TYAGI

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.