नैनीताल, 31 मार्च . ईद-उल-फितर का पर्व नैनीताल में हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया. नगर की मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद के सामने डीएसए मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता कर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाइयाँ दीं और समाज में शांति, सद्भाव व भाईचारे की दुआएँ माँगीं.
इस दौरान वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अता की. जामा मस्जिद के मुफ्ती अजमल कासमी ने नमाज अदा कराई और समाज में शांति व भाईचारे का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार मुस्लिम समुदाय ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कानून में किसी भी तरह की छेड़छाड़ या बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई कानून बनाना है तो मुस्लिम कानून को ध्यान में रखकर ही नियम बनाए जाएं.
नमाज के दौरान अंजुम इस्लामिया के सदर शोएब शम्सी, महासचिव मोहम्मद हामिद, तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम, शाकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन ‘फौजी’, मोहम्मद दानिश, वसी कुरैशी, अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फरजाना, मोहम्मद शयान, मोहम्मद फैजान, अली शान, मोहम्मद आदिन, मोहम्मद इमरान, जकी कुरैशी, मोहम्मद फैसल, कमर खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
ईद के मौके पर नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जामा मस्जिद के मार्ग को नमाज के दौरान वाहनों के आवागमन से मुक्त रखा गया. साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रमुख इलाकों में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया. भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. नगर पालिका की ओर से मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सफाई करवायी गयी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
भाईचारे का संदेश
ईद के अवसर पर हिंदू, सिख और अन्य समुदायों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और समाज में एकता का संदेश दिया. बाजारों में सेवइयाँ, मिठाइयाँ और नए कपड़ों की खरीदारी को लेकर रौनक रही. होटल, रेस्तरां और मिठाई की दुकानों में भी भीड़ नजर आई. साथ ही नगर में प्रेम, शांति और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला. पूरे दिन शहर में रौनक बनी रही और हर ओर खुशियों का माहौल रहा.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी