उदयपुर-गोमती नेशनल हाईवे पर 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद टोल की दरें बढ़ गई। एनएचएआई के नियमों के तहत अनुबंध के अनुसार उदयपुर-गोमती हाईवे पर हर साल 1 अप्रैल से टोल की दरें बढ़ाने का प्रावधान है। ऐसे में हर साल टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार उदयपुर से मंडावरा तक कार, जीप, वैन व हल्के वाहन के लिए 10 रुपए, कमर्शियल वाहन के लिए 5 रुपए तथा मंडावरा से गोमती तक कार, जीप, वैन व हल्के वाहन के लिए 5 रुपए टोल बढ़ाया गया है।
इसके चलते 31 मार्च की मध्य रात्रि से उदयपुर से मंडावरा कार के लिए वापसी टोल 235 की जगह 245 रुपए तथा हल्के कमर्शियल वाहन के लिए 365 की जगह 380 रुपए देना होगा। मंडावरा से गोमती कार के लिए वापसी टोल 75 की जगह 80 रुपए कर दिया गया है। वहीं 24 घंटे के भीतर वापसी पर 25 फीसदी कम टोल लगेगा। इसके साथ ही अन्य वाहनों पर भी नियमानुसार टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है।
उदयपुर से गोमती तक नेशनल हाईवे की दूरी करीब 90 किलोमीटर है। इसमें दो टोल प्लाजा हैं। पहला टोल नाथद्वारा के नेगड़िया और दूसरा राजसमंद के मंडावरा में स्थित है। दोनों टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाली निजी कारों के लिए मासिक पास बनाए जाते हैं। जिसका मासिक शुल्क 340 रुपए है। जिसे एक अप्रैल से 10 रुपए बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया गया है।