हार्दिक के साथ तस्वीर लेने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आया फैन, फिर जो ऑलराउंडर ने किया…
CricTracker Hindi April 02, 2025 12:42 AM
(Image Credit-Instagram)

साल 2024 में IPL के दौरान हार्दिक पांड्या को फैन ने काफी ज्यादा Troll किया था, सोशल मीडिया से मैदान तक हार्दिक को फैन्स जमकर गालियां देते थे। लेकिन अब तस्वीर पूरी बदल चुकी है, गाली देने वाले फैन्स हार्दिक को एक बार पास से देखना चाहते हैं, अब इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

MI टीम का मैच देखने आई थी हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

मुंबई और कोलकाता टीम का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, इस दौरान ये मैच देखने की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आई थी। साथ ही मैच के बाद जैस्मिन वालिया MI टीम की ऑफिशियल बस में जाकर बैठते हुए भी नजर आई, जिसके बाद ये बात पक्की हो गई है कि हार्दिक अब जैस्मिन को डेट कर रहे हैं। वैसे हार्दिक और नताशा साल 2024 में एक-दूसरे से अलग हुए थे, जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए किया था।

हार्दिक पांड्या के साथ तस्वीर लेने के लिए तरसता हुआ नजर आया फैन

*मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में फैन हार्दिक से बार-बार सेल्फी लेने के लिए रिक्वेस्ट करता नजर आ रहा है।
*हार्दिक ने भी इस छोटू फैन का दिल नहीं तोड़ा और उसका मोबाइल लेकर ली सेल्फी।
*ऑलराउंडर ने जाली के नीचे से लिया था मोबाइल, फैन्स को पसंद आया ये जेस्चर।

एक नजर डालते हैं हार्दिक पांड्या के फैन के वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

पहली जीत के बाद MI के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था

IPL 2025 में टीम अपने पहले दो मैच लगातार हारी थी, उसके बाद टीम को KKR के खिलाफ सीजन की पहली जीत मिली है। ऐसे में इस जीत से टीम का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ा है, साथ ही इस दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में भी काफी ज्यादा अलग माहौल था। जहां मैच के बाद सभी खिलाड़ी अपनी टीम का नाम जोर-जोर से पुकार रहे थे और जीत का जश्न मना रहे थे। वैसे इस IPL सीजन में रोहित शर्मा ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है।

ड्रेसिंग रूम का वीडियो आप भी देखो

 

View this post on Instagram

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.