बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई सिकंदर, अब जाट पर टिकी उम्मीदें
Lifeberrys Hindi April 02, 2025 01:42 AM

सलमान खान की हालिया प्रदर्शित सिकंदर की असफलता ने हिन्दी सिनेमा को झकझोर कर रख दिया है। दक्षिण भारत के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार मुरुगादास के नाम को देखकर दर्शकों के साथ-साथ ट्रेड से जुड़े लोगों को आशा थी कि उन्हें आमिर खान की गजनी की तरह ही कोई अच्छी और बेहतरीन फिल्म देखने को मिलेगी। लेकिन सभी उम्मीदें धरी की धरी रह गई।

अब ट्रेड की नजर 10 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली हिन्दी सिनेमा के एक और बड़े सितारे सनी देओल की जाट पर टिकी हैं। इस फिल्म का भी बहुत ज्यादा बज है। फिल्म अपनी घोषणा के समय से ही चर्चाओं में है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सनी देओल की पहली ऐसी फिल्म है जिसका निर्माण और निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बड़े स्टूडियो मैत्री मूवी मेकर्स और गोपीचंद मालिनेनी के द्वारा किया जा रहा है।

जाट के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। सनी देओल की फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान की सिकन्दर प्रदर्शित होने के बाद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अब ज्यादा देखा जा रहा है। दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि जाट के जरिये सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाते नजर आएंगे।

वर्ष 2023 में अनिल शर्मा की गदर 2 से दर्शकों में अपनी पुरानी छवि को जिंदा करने में सफल रहे सनी देओल को भी यह उम्मीद है कि उनके करियर को जाट के जरिये बहुत बड़ा बूस्ट मिलेगा। गदर 2 की अप्रत्याशित सफलता ने उन्हें सिने उद्योग में फिर से अपने कदमों को जमाने का मौका दिया है। लेकिन जाट की सफलता उन्हें आने वाले एक दशक तक फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय रख सकती है।

गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट में रणदीप हुड्डा खलनायक के तौर पर अपने तेवर दिखाते नजर आएंगे। जारी किए गए ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन दृश्यों से एक अच्छी एक्शन फिल्म की झलक मिलती है।

अब यह तो 10 अप्रैल की सुबह पता चलेगा कि जाट के जरिये सनी देओल किस अंदाज में दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफल हो पाते हैं। हालांकि यह शंका भी प्रकट की जा रही है कि कहीं ऐसा न हो कि सिकन्दर की तरह जाट भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतरे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.