कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर गर्मी के मद्देनजर बेलगावी संभाग के विजयपुरा और बागलकोट जिलों तथा कलबुर्गी संभाग के सभी जिलों में अप्रैल से 2 महीने के लिए सरकारी कार्यालयों में काम के घंटे में बदलाव किया है। इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक इन दो महीनों के दौरान सरकारी कार्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक खुलेंगे।
ALSO READ:
परिपत्र में कहा गया कि कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को एक प्रस्ताव दिया था कि उक्त जिलों में उच्च तापमान के कारण कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में होने वाली कठिनाई को देखते हुए अप्रैल और मई में कार्यालय के काम के घंटों में बदलाव किया जाए।
राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान : राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले 48 घंटे में कई जगह बादल छाए रहने का अनुमान है। जयपुर में स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी।
केंद्र के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटों में बादल छाए रहने का अनुमान है और तीन अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
ALSO READ:
केंद्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन में राज्य में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है और पांच व छह अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव (उष्ण लहर) चलने का अनुमान है।
इस बीच, बुधवार सुबह से पहले के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब की श्रेणी में दर्ज : दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 4.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 रहा जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है।
ALSO READ:
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour