LIVE: वक्फ के काम में सरकार का दखल नहीं- JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
Webdunia Hindi April 03, 2025 07:42 AM

Latest News Today Live Updates in Hindi : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया। पहले रात 10 बजे तक होनी थी चर्चा। पल पल की जानकारी...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से लागू करेंगे जवाबी टैरिफ, ट्रंप ने आज के दिन को लिबरेशन डे यानी आजादी दिवस नाम दिया है। शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट के आसार। लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक। जदयू और टीडीपी समेत एनडीए में शामिल सभी दलों ने किया बिल का समर्थन। इंडिया गठबंधन करेगा बिल का विरोध, संसद में हंगामे के आसार। 8 घंटे की चर्चा में अगर यह बिल पास हो जाता है तो इसे कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने दावा किया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के एक लाख से अधिक सदस्य भारत भाग गए हैं। हसीना की आलोचना करते हुए महफूज आलम ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लोगों को जबरन गायब कर दिया और उनकी हत्या करवा दी।

गुजरात के बनासकांठा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से मध्यप्रदेश के 21 लोगों की मौत।

ट्रंप टैरिफ लागू होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती उछाल। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 अंक पर। निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 अंक पर रहा।वक्फ बिल को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक। बिल पर बोलने के लिए कांग्रेस को मिले हैं 100 मिनट। AIMIM नेता शोएब जमई ने कहा, जबरन वक्फ बोर्ड बिल थोपा तो देशभर में आंदोलन करेंगे। दिल्ली से होगी आंदोलन की शुरुआत। अल्पसंख्यकों को दिए अधिकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं। पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी।

कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाई एस शर्मिला रेड्डी ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक की निंदा करते हुए इसे संविधान के तहत मुसलमानों को दी गई धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करने का प्रयास बताया। रेड्डी ने वक्फ संशोधन विधेयक को अल्पसंख्यकों को दबाने की 'साजिश' और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन बताया।

उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक मुस्लिम भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंडे का हिस्सा है। उन्होंने इसे भारत के लिए 'काला दिन' और धार्मिक रूप से नफरत भड़काने का एक साधन बताया।

-मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर।

-लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है। उन्होंने आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद पत्र लिखने की मुद्रा में जश्न मनाया था।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को केंद्र की राजग सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का ऐलान किया और कहा कि उनके पार्टी के सांसद इसके खिलाफ मतदान करेंगे।

राजधानी भोपाल में वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल और पीएम मोदी के समर्थन में जश्न। मुस्लिम समुदाय ने जाहिर की खुशी। बड़ी संख्या में पुरूष, बुजुर्ग महिलाएं निकले घर से बाहर। कोकता हताई खेड़ा रहमत मस्जिद के सामने आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए लोग। महिलाएं बोली यह हमारे हित में, दिल से मोदी जी के साथ हैं। जश्न के दौरान लोगों के हाथों में गुलाब, थैंक्यू मोदी जी, वी स्पोर्ट मोदी जी के पोस्टर।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा यह विधेयक कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। हमारे लोकसभा में सदस्य नहीं हैं। हमने मौजूदा स्वरूप में विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि हमारा पक्ष सुना जाए। विधेयक में चार या पांच धाराएं हैं जिन पर हमें आपत्ति है।

-लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक। विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा।

-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल पर विस्तार से चर्चा हुई। विपक्ष चाहता था कि बिल जेपीसी के पास जाएं। इसलिए हमने जेपीसी का गठन किया। कमेटी के सुझाव मंजूर किए गए।

-वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि यह विधेयक भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिकता से प्रेरित है। दुख की बात है कि जेपीसी में जो विपक्ष के सदस्य थे उनकी बात को भी माना नहीं गया। अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ़ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे। जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे।

बिल पेश करते हुए रिजिजू ने कहा कि जो बिल का विरोध कर रहे हैं उनका हृदय परिवर्तन होगा। हमने खुले मन से बिल पेश किया। कानून के जानकारों के सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि बिल पर गुमराह करने की कोशिश ना हो। इस पर जेपीसी में विस्तार से चर्चा हुई। इससे पहले किसी बिल पर इतनी व्यापक चर्चा नहीं हुई।

वक्फ बिल पेश करते ही केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना। कहा- संशोधन नहीं होता तो पता नहीं क्या हो जाता। रिजिजू ने कहा कि वक्फ पर विपक्ष का मन साफ नहीं। भारी शोर शराबे के बीच रिजिजू ने कहा कि संशोधन नहीं होता तो संसद भवन भी वक्फ की संपत्ति होती। वक्फ ने संसद भवन की जमीन पर भी दावा किया था। अब वक्फ बोर्ड कानून के दायरे में होगा। संविधान की मूल भावना पर आघात : वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि वक्फ बिल संविधान की मूल भावना पर आघात है। बिल से संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। रिजिजू ने वक्फ बोर्ड पर गुमराह किया है। उन्होंने यूपीए पर गलत आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह बिल मौलिक अधिकारों पर हमला है। सरकार पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि ये लोगों को बांटना चाहते हैं। क्या बोले रविशंकर प्रसाद : भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बहस में भाग लेते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष के तर्क बेबुनियाद हैं। वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। यह बिल असंवैधानिक नहीं है। महिलाओं की बात करना गैर संवैधानिक कैसे हो सकता है। उन्होंने सवाल किया कि वक्फ की संपत्ति पर कितने जनहित की कार्य हुए। यूपी और बिहार में अब भी कई मुसलमान पिछड़े हुए हैं। हम वक्फ की संपत्ति को लूटने नहीं देंगे। वक्फ की जमीन को रेगुलेट करना जरूरी है।


वक्फ बिल कैसे 'उम्मीद' : समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल कैसे उम्मीद बना उनकी समझ में नहीं आया। भाजपा पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि भाजपा अभी तक अध्यक्ष नहीं चुन पाई। इस पर अमित शाह ने कहा कि दूसरी पार्टियों को परिवार से ही अध्यक्ष चुनना पड़ता है, लेकिन भाजपा परिवार से अध्यक्ष नहीं चुनती। भाजपा में लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष का चुनाव होता है।

अखिलेश ने कहा कि वक्फ संशोधन मुस्लिमों के लिए है, लेकिन उन्हीं की बात नहीं सुनी जा रही है। देश मिलीजुली संस्कृति से बना है। मुझे ईद के कार्यक्रम में आने से रोका गया। महाकुंभ की मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। रातोंरात नोटबंदी का फैसला लिया गया।

जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। बिल में सभी लोगों के साथ न्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि जिनका वक्फ पर कब्जा था, वो बिल का विरोध कर रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय 2 घंटे बढ़ाया गया। पहले रात 8 बजे तक होनी थी चर्चा।लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया। पहले रात 10 बजे तक होनी थी चर्चा।वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल का विरोध किया। वे बोले कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है। इस बिल में एसटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़ा करवाना चाहती है. मैं इसमें 10 संशोधन दिए हैं।भाजपा के वरिष्ठ सदस्य तथा वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष रहे जगदंबिका पाल ने कहा है कि विधेयक पर समिति के सदस्यों ने व्यापक चर्चा की और समिति की इस पर रिकॉर्ड बैठकें हुई हैं। पाल ने लोकसभा में इस विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बुधवार को कहा कि और उनका सौभाग्य रहा है कि वह वक़्फ़ के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के अध्यक्ष रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार की यदि गलत मंशा रहती तो विधेयक को पहले ही पारित करवा देते लेकिन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने इस विधेयक को सीधे जेपीसी को भेज दिया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर समिति ने व्यापक चर्चा की और इस पर 5 महीने में 38 बैठकें हुई है। उनका कहना था कि जेपीसी में सदस्यों को पर्याप्त बोलने का समय दिया गया। इस पर जमकर के सदस्यों ने अपनी बात रखी और सबको पूरा अवसर दिया गया। पाल ने कहा कि यह विधेयक कि विधेयक को पारित करना ऐतिहासिक घटना है। इस पर समिति में अभूतपूर्व चर्चा हुई है और विपक्ष ने जो सवाल उठाये उनका पारदर्शी तरीके से सीधा उत्तर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक लाने का मकसद सच्चर समिति की 2006 की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह भी देख लाया गया है और यह संशोधन विधेयक अब तक की विधायकों में सर्वश्रेष्ठ और मुसलमान के हित का विधेयक है।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.