कितने % ब्लॉकेज में पड़ती है हार्ट सर्जरी करने की जरूरत, डॉक्टर से जानें
GH News April 04, 2025 12:06 PM

अगर किसी मरीज की आर्टरीज में 70% से ज्यादा ब्लॉकेज हो जाता है और वह सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, जल्दी थकान जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है.

आजकल हार्ट ब्लॉकेज की समस्या तेजी से बढ़ रही है. डॉ एस. एस सीबीआ ( कार्डियोलॉजिस्ट और डायरेक्टर- सीबीआ मेडिकल सेंटर, लुधिआना) ने बताया कि गलत खान-पान, स्ट्रेस और गलत लाइफस्टाइल की वजह से दिल की धमनियों में फैट जमा हो जाता है, जिससे ब्लॉकेज बन जाता है. जब यह ब्लॉकेज ज्यादा हो जाता है, तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

  • कब पड़ती है सर्जरी की जरूरत?

अगर किसी मरीज की आर्टरीज में 70% से ज्यादा ब्लॉकेज हो जाता है और वह सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, जल्दी थकान जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है, तो हम बाईपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी की सलाह दे सकते हैं. अगर ब्लॉकेज 50-70% के बीच है, लेकिन मरीज को कोई लक्षण नहीं हैं, तो सर्जरी की जरूरत नहीं होती. इस स्थिति में दवाओं और हेल्दी लाइफस्टाइल से इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

ट्रीटमेंट

  • दवाइयां और लाइफस्टाइल सुधार – अगर ब्लॉकेज 50% से कम है, तो हम कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवाएं और हेल्दी डाइट अपनाने की सलाह देते हैं.
  •  एंजियोप्लास्टी – जब ब्लॉकेज 70% से ज्यादा हो और मरीज को लक्षण महसूस हो रहे हों, तो स्टेंट लगाकर ब्लॉकेज को हटाया जाता है.
  • बाईपास सर्जरी – अगर ब्लॉकेज बहुत ज्यादा (90% से अधिक) हो और मरीज को बार-बार हार्ट अटैक का खतरा हो, तो बाईपास सर्जरी की जाती है.

प्रिवेंशन

  • तेल वाली चीजें और जंक फूड खाने से बचें.
  • रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें.
  • ज्यादा स्ट्रेस न लें और नींद पूरी लें.
  • धूम्रपान और शराब से दूर रहें.
  • टाइम टू टाइम से हेल्थ चेकअप कराएं.

हार्ट ब्लॉकेज की समस्या गंभीर हो सकती है, लेकिन सही समय पर इलाज और हेल्दी लाइफस्टाइल से इसे रोका जा सकता है. अगर ब्लॉकेज 70% से ज्यादा हो और लक्षण नजर आ रहे हों, तो डॉक्टर से कंसल्ट करके सही इलाज कराना जरूरी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.