होम लोन लेने के लिए बेस्ट है ये प्राइवेट बैंक, 30 लाख का होम लोन 30 साल के लिए लेन पर इतनी देनी होगी मंथली EMI
et April 06, 2025 07:42 PM
बढ़ती महंगाई के चलते आजकल लोगों के लिए खुद का घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में ज्यादातर लोग बैंक से होम लोन लेकर अपने घर खरीदने के सपने को पूरा करते हैं. हालांकि, होम लोन लेने पर आपको घर की कीमत से काफी ज्यादा पैसे फालतू देने पड़ते हैं लेकिन इन पैसों को आप हर महीने ईएमआई के जरिए चुकाते हैं.अगर आप भी बैंक से होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छे बैंक का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है. होम लोन लेने से पहले आपको अलग अलग बैंकों की ब्याज दरों को जरूर देखना चाहिए और उसके बाद ही फैसला लेना चाहिए. आज हम आपको देश के एक ऐसे प्राइवेट बैंक के होम लोन के बारे में बताएंगे, जो अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. हम बात कर रहे हैं एक्सिस बैंक (Axis Bank) के होम लोन की. एक्सिस बैंक से होम लोनअगर आप एक्सिस बैंक से 30 लाख का होम लोन लेते हैं, तो आपको यह 8.75 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दर से मिल जाएगा. हालांकि, यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बदल भी सकती हैं. सिबिल स्कोर कम होने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर होम लोन लेना पड़ सकता है. एक्सिस बैंक से 30 लाख का होम लोन 30 साल के लिए लेने पर आपको हर महीने 23,601 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. इस तरह से आप 30 साल में कुल 84,96,364 रुपये बैंक को देंगे. इसमें 54,96,364 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.