बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- महागठबंधन दलितों, आर्थिक पिछड़ों, महिलाओं के उत्थान के लिये काम करेगा
Navjivan Hindi April 07, 2025 10:42 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन दलितों, महिलाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के उत्थान के लिए काम करेगा।

पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोग हमेशा की तरह इस बार भी भारत को नयी दिशा दिखाएंगे। बता दें कि बिहार में इस साल बाद में विधानसभा चुनाव होने हैं।

जातिगत जनगणना को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आने के बाद आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा के “नकली अवरोध” को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई जाति जनगणना के समान यह देश के विकास मॉडल को बदल देगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन दलितों, महिलाओं और ईबीसी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम जाति जनगणना के जरिए देश का एक्स-रे करेंगे लेकिन भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति जनगणना के खिलाफ हैं।”

राहुल गांधी ने चेतराम मोची का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि हुनर किसी और के हाथ में है, ट्रेनिग कोई और दे रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जिसके पास हुनर है, ज्ञान है वो ट्रेनिंग करा नहीं रहा है। इससे मैंने सीख लेते हुए तेलंगाना के सीएम को चिट्ठी लिखी और कहा कि क्या आप ऐसे किसी कि आप सर्टिफिकेशन सेंटर बनाईये, तेलंगाना में लाखों मोची हैं,वहां लाखों मोची हैं मैंने कहा ट्रेनिंग इनसे करवाईये। हजारों मोचची ट्रेनिंग कराएंगे, सर्टिफिकेश सरकार करेगी, तो मोची के खाते में सीधा सरकार पैसा डालेगी।

राहुल गांधी ने सवाल किया कि मोचियों के लिए बैंक क्यों नहीं है, इनके लिए अपना सेंटर क्यों नहीं है, हुनर तो इनके पास ही है। हमने तो जातिगत जनगणना की है वो सिस्टम को ही बदलने जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा जो आपका हक है वो हम जातिगत जनणना के माध्यम से हम आपको दिलवा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है किसके पास कितना धन है, कौन कहां बैठा है, गरीब लोग कहां है, किन लोगों को कैसे रोका जा रहा है ये सब जाति जनगणना से मिल जाएगा। ये क्रांतिकारी कदम है इसलिए आरएसएस औऱ बीजेपी इसे रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब इस दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।

बिहार में कांग्रेस गठबंधन की जिम्मेदारी है, जो कमजोर, गरीब, EBC,OBC दलित, महादलित इन लोगों को जगह देने का काम करेगी। हम राजनीति में आपके लिए दरवाजा खोलना चाहते हैं, जिससे बिहार की तस्वीर बदले। राहुल गांधी ने कहा कि जो एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है उसे हम हराने जा रहे हैं। इस देश को बिहार की जनता दिशा दिखाने का काम करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। बिहार के लोगों से राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां पहुंचूंगा क्योंकि आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है।

 खर्चा आपका होता है पैसा उद्योगपतियों के जेब में जाता है; राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि 5 प्रतिशत लोग इस देश को चला रहे हैं, 10-15 लोग हैं जिन्होंने पूरे कॉर्पोरेट इंडिया को पकड़ा है। आपका लाखों करोड़ रुपये आपकी जेब से उनकी जेब में जाता है। जीएसटी आप देते हो कर्ज माफ उनका होता है, आप स्कूटर में पेट्रोल भरते हो, पैसा उनके जेब में जाता है, आप बीमार होते हो, आप स्कूल फीस भरते हो पैसा उनके जेब में जाता है। आपको घेरा हुआ है इसलिए आपसे सांस नहीं ली जा रही है। राहुल गांधी ने कहा पूरे सिस्टम ने आपको घेरा हुआ है।

संविधान हिंदुस्तान की सच्चाई का रक्षक है: राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि आप सच्चाई से दूर नहीं जा सकते हैं। लोग मुझे कहते हैं ये संविदान 1947 में लिखा गया लेकिन मैं कहता हूं ये संविधान हजारों साल पुराना है। इस संविधान के अंदर, अंबेडकर, फुले, गांधी जी, नेहरू जी, गुरूनानक की सोच थी। जिन लोगों को ये देश मानता है और रिस्पेक्ट करता है उनकी सोच इस संविधान के अंदर है। इस संविधान में सावरकर की सोच नहीं है क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके। संविधान हिंदुस्तान की सच्चाई का रक्षक है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.