Joke 1:
संता नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया…
बॉस- क्या काम कर लोगे….?
संता- सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं,
डर लग रहा है इंटरव्यू में…!
बॉस- अरे डरो नहीं,
मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात करो…!
संता- ओ तेरी…. मैं तो फालतू का डर रहा था,
और बता साले, भाभी कैसी है? बच्चे मजे में….??
Joke 2:
संता को अच्छी सेहत बनाने का शौक चढ़ा,
संता – आज से मैं रोज सुबह घूमने जाया करूँगा
बीवी – ठीक है जी…
सुबह 4 बजे उठकर बाहर घूमने गया,
बाहर बहुत ठण्ड और कोहरा था,
वापस आया और रजाई में घुस गया,
और बीवी से लिपट कर बोला –
जानू बाहर बहुत ठण्ड हो रही है,
बीवी(नींद में)- और वो पागल ठण्ड में बाहर
घूमने गया है
संता बेहोश …..
Joke 3:
दो महिलाएं बात कर रही थीं.!
पहली बोली – बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा.!
दूसरी महिला – तो क्या हुआ…?
पहली महिला – अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था.!
Joke 4:
महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर का घरेलू इलाज.!
High हुआ तो…
मायके वालों से 20 मिनट बात करें…
Low हुआ तो..
अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें….
चुटकियों में आराम की गारंटी…!
Joke 5:
पत्नी- सुनो जी… अखबार में खबर है कि…
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला…
पति- ओह!… कितने में?
पत्नी- एक साइकिल के बदले में….
कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोगे…?
पति- मैं भला साइकिल का क्या करूंगा..!