IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर, चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रनों पर रोका
CricTracker Hindi April 12, 2025 05:42 AM
CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025: जारी सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके केकेआर की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 103 रन ही बना पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

चेन्नई बनाम कोलकाता, पहली पारी का हाल

एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टाॅस हारकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। और टीम के लिए यह फैसला बहुत ही ज्यादा खराब रहा। केकेआर की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ सीएसके निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रन ही बना पाई।

इससे पहले सीएसके की मैच में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 16 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (4) और डेवाॅन काॅन्वे (12) के विकेट गंवा दिए। इसके अलावा आज मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी (16) और विजय शंकर (29) भी बड़ी नहीं खेल पाए। हालांकि, अंत में शिवम दुबे ने 31* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर स्पिन गेंदबाजों ने। अनुभवी सुनील नारायण को 3, वरुण चक्रवर्ती को 2 और मोइन अली को 1 विकेट मिला। इसके अलावा हर्षित राणा को 2 और वैभव अरोड़ा को 1 विकेट मिला।

खैर, देखने लायक बात होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 104 रनों के टारगेट को केकेआर कितनी जल्दी हासिल कर पाती है? आज के मैच में केकेआर के पास खुद के नेट-रनरेट को सुधारने का मौका होगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.