गुवाहाटी, 12 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत, असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर आईएसबीटी, गुवाहाटी में एक वाहन को रोका गया, जिसमें हेरोइन की बड़ी खेप लाई जा रही थी.
पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 455 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है. इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट कर असम पुलिस और एसटीएफ की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह एक और अहम कदम है.
/ श्रीप्रकाश