लखनऊ, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हजरतगंज स्थित लाल जी टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके जीवन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन की जयंती पर मुख्यमंत्री के साथ माल्यार्पण करने के लिए दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक भी पहुंचे. दोनों उपमुख्यमंत्री ने बारी बारी माल्यार्पण कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखनऊ में बाबू जी के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन की जयंती पर उन्हें शत शत नमन है. लाल जी टण्डन ने जीवन भर भारतीय जनता पार्टी की सेवा की और कार्यकर्ताओं के लिए बड़े ही मिलनसार रहे.
इस अवसर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजलाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
/ श.चन्द्र