PC: ibc24
सोशल मीडिया आज के समय में लोग फेमस होने के लिए तरह तरह की रील्स बनाते हैं। इतना ही नहीं इन्हे पोस्ट करने से लोग जरा भी नहीं कतराते। आलम ऐसा है कि लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम का भी रील बनाकर पोस्ट कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो वायरल हो रहा है।
दरअसल ये वीडियो शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का है, और इसे और किसी ने नहीं बल्कि दूल्हा दुल्हन ने ही रेकड किया है। लेकिन जब वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तो उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि दूल्हे का भाई भी उनसे एक कदम आगे होगा। दूल्हे का भाई अपने भैया-भाभी के कमरे में आने से पहले ही जा कर ऊपर छज्जे पर बैठ गया जिस से सुहागरात देख सके। लेकिन दूल्हा दुल्हन ने उसे देख लिया।
तीसरी आँख ...🫣😝😜😅
— हँसते रहो 🥰 (@Haste__Raho) April 12, 2025
हे पार्थ कब प्रोग्राम चालू होगा?..😃🤣 pic.twitter.com/luOcVV4zvJ
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहागरात की सेज पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूल्हे का भाई छज्जे में बैठा उनकी बातचीत सुन रहा था। लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो रिकॉड करने की सोची और देवर पकड़ा गया।