Video: भैया-भाभी की सुहागरात लाइव देखने के लिए पहले ही कमरे में जा छिपा देवर, तभी पड़ी दोनों की नजर, शर्म के मारे हुआ ऐसा हाल..
Varsha Saini April 15, 2025 12:45 PM

PC: ibc24

सोशल मीडिया आज के समय में लोग फेमस होने के लिए तरह तरह की रील्स बनाते हैं। इतना ही नहीं इन्हे पोस्ट करने से लोग जरा भी नहीं कतराते। आलम ऐसा है कि लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम का भी रील बनाकर पोस्ट कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो वायरल हो रहा है। 

दरअसल ये वीडियो शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का है, और इसे और किसी ने नहीं बल्कि दूल्हा दुल्हन ने ही रेकड किया है। लेकिन जब वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तो उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि दूल्हे का भाई भी उनसे एक कदम आगे होगा। दूल्हे का भाई अपने भैया-भाभी के कमरे में आने से पहले ही जा कर ऊपर छज्जे पर बैठ गया जिस से सुहागरात देख सके। लेकिन दूल्हा दुल्हन ने उसे देख लिया।



सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहागरात की सेज पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूल्हे का भाई छज्जे में बैठा उनकी बातचीत सुन रहा था। लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो रिकॉड करने की सोची और देवर पकड़ा गया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.