सोनीपत, 15 अप्रैल . सोनीपत के जी.टी. रोड स्थित हवाई अड्डा ढाबा के पास मंगलवार
सुबह एक कैंटर और ऑटो की टक्कर में छह यात्री घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक कैंटर
ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. दुर्घटना में घायल यात्रियों को
उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अंग्रेज सिंह ने बताया
कि वह जुआं गांव का निवासी है और मुरथल स्थित सुखदेव ढाबा पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
करता है. 15 अप्रैल की सुबह वह ड्यूटी पर जाने के लिए सोनीपत से ऑटो में सवार हुआ.
ऑटो में उनके अलावा अन्य पुरुष और महिला यात्री भी सवार थे. ऑटो गन्नौर की ओर जा रहा
था. जब वाहन हवाई अड्डा ढाबा के सामने पहुंचा, तो पीछे से आ रहे एक कैंटर ने ऑटो को
टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया. राहगीरों की मदद से सभी
घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों में अंग्रेज
सिंह के अलावा गौरव, प्रदीप, करण और सुनीता शामिल हैं. कैंटर चालक ने अपना नाम कुलदीप,
निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया. पुलिस ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना मुरथल
में मामला दर्ज कर लिया है. जांच का जिम्मा पी.एस.आई. तेजप्रकाश को सौंपा गया है. घायलों
को निजी अस्पताल और समान्य अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की
जांच कर रही है.
—————
शर्मा परवाना