Video: आस पास थे लोग, फिर भी नहीं रुके, मुंबई के अँधेरी स्टेशन पर कपल कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत, अब वीडियो हो रहा वायरल
Varsha Saini April 16, 2025 02:05 PM

सोशल मीडिया पर आए दिन कपल्स के शर्मनाक हरकतें करते वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ जोड़े प्यार के नाम पर सारी हदें पार कर सरेआम अश्लील हरकतें करने लगते हैं। उनकी इन हरकतों को कई लोग फोन में भी कैप्चर कर लेते हैं। 

कई  कपल एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे रहते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो कहां हैं। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है। 

View this post on Instagram

A post shared by mumbai travellers (@mumbai.hai.bhai_)

ये वीडियो मुंबई के अंधेरी स्टेशन का है जिसमे एक कपल मुंबई के अँधेरी स्टेशन पर खुले में ही रोमांस कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कपल का ऐसी हरकतें खुले में करते वीडियो वायरल हुआ हो। हाल ही में बैंगलुरु मेट्रो स्टेशन का कपल का वीडियो भी वायरल हुआ था। 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर mumbai.hai.bai_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब नेटिजन्स अलग-अलग रिएक्शन देकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.