हिन्दू एकजुट नहीं रहने का परिणाम है पश्चिम बंगाल मे पलायन करना पर रहा है : नन्हें
Udaipur Kiran Hindi April 16, 2025 11:42 PM

सहरसा, 16 अप्रैल .

पश्चिम बंगाल के हिंसक प्रदर्शन पर आरएसएस धर्म जागरण विभाग के जिला संयोजक सागर कुमार नन्हें ने कहां कट्टरपंथी ताकतों द्वारा विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है.खुलेआम हिन्दुओं का हत्या किया जा रहा है. हिन्दू बहन,बेटियों, बहुओ का इज्जत आवरू लुटा जा रहा है.

उन्होंने कहा हिन्दू अब भी डर के साये में जी रहा हैं.यह देश का दुर्भाग्य है कि भारत के एक हिस्से पश्चिम बंगाल से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इस डरपोक स्थिति के कारण आज हिंदू अपने-अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं.आज बंगाल में हो रहा है, कल बिहार और परसों महाराष्ट्र फिर मध्य प्रदेश इसी तरह पूरे भारत वर्ष में होगा.

उन्होंने आगे कहा पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं को डराने के लिए इस तरह का कार्य, वहां की सरकार के संरक्षण में कर रहा हैं,जो बहुत ही निंदनीय है.यह सब पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है.यह देश और खासकर हिंदुओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हिंदू एकजुट नहीं हैं. जिस दिन हिन्दू जात-पात उंच-नीच से ऊपर उठकर एक हो जाएगा ये सब घटनाएं स्वतः बंद हो जाएगा किसी का हिम्मत नहीं होगा की किसी भी हिन्दू के तरफ गलत नज़र से देख भी लें. हिन्दुओं को किसी भी सरकार या प्रशासन के भरोसे नहीं बल्कि खुद से आत्मरक्षा करना चाहिए, अपनी बहन,बेटी, बहुओ का खुद से सुरक्षा करना चाहिए. हिन्दुओं को अगर भारत में सुरक्षित रहना है तो एक जुट रहना ही होगा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

मैं हिन्दू समाज से अपील करता हूँ की सतर्क रहिये, सुरक्षित रहिये,एक रहिये, नेक रहिये.बटीयेगा तो आज पश्चिम बंगाल में कट रहें है कल पूरे भारत वर्ष में काटेंगे.बात बात पर संविधान की दुहाई देने वाले आज सभी के मुँह में दही जमा हुआ है यही अगर कोई गैर हिन्दु चोर, बलात्कारी, आतंकवादी के साथ कुछ हो जाये तो तुरंत हाथ में संविधान लेकर संविधान की दुहाई का राग अलापने लगेंगे.पूरे देश में उथल पुथल शुरू हो जाएगा लेकिन अभी सब मौन धारण किये हुए है.ऐसे लोगों को भी हिन्दू समाज समय आने पर जवाब देगा.

/ अजय कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.