दिया मिर्जा को रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां, बताता- मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी
Newshimachali Hindi April 17, 2025 12:42 PM

दिया मिर्जा की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर आई वेब सीरीज 'काफिर' खूब पसंद की गई थी। अब निर्देशक सोनम नायर के डिजिटल डेब्यू के 6 साल बाद सीरीज को नए अवतार में रिलीज किया जाएगा।

कंप्लीट फ्रेश एडिटिंग के बाद इसे एक फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। दिया मिर्जी की सीरीज 'काफिर' एक पाकिस्तानी महिला की कहानी है जिसका नाम कैनाज है। कैनाज गलती से बॉर्डर पार करके हिंदुस्तान पहुंच जाती है और उसके आतंकवादी होने के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।

रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां

सीरीज में कई ऐसे दहला देने वाले सीन थे जिसकी वजह से इसने लोगों का ध्यान खींचा और क्रिटिक्स को भी काफी इंप्रेस किया। दिया मिर्जा ने हाल ही में बताया कि इन सीन्स को शूट करना बहुत मुश्किल था और इस दौरान वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज में जो रेप (बलात्कार) वाला सीन है वह फिजिकली और मेंटली इतना टफ था कि इसके बाद उन्हें उल्टियां हो गई थीं।

फिजिकली कांप रहीं थीं दिया मिर्जा

शोसा के साथ बातचीत में दिया मिर्जा ने बताया, "मुझे याद है कि जब हमने रेप वाला सीन शूट किया था। उस सीन को करने के बाद मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी। मुझे याद है कि मुझे उल्टियां आ रही थीं। उस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद मुझे असल में उल्टी आ गई थी। वो हालात इमोशनली और फिजिकली कितने चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। जब आप अपने शरीर को उस पल की हकीकत में ले जाते हैं तो आप अभिनय के दौरान उन चीजों को महसूस कर पाते हैं। आप उन सारी चीजों को फील कर सकते हैं।"

किरदार की वजह से मिली यह मदद

दिया ने बताया कि कैसे कैनाज का किरदार निभाने की वजह से उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिली। उन्हें असल जिंदगी में एक मां बनने से पहले ही एक मां होने का अहसास पाने में मदद मिली। दिया मिर्जा ने कहा, "मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज जो आपको फील करनी चाहिए, वो है उस किरदार के प्रति सहानुभूति रखना जिसे आप निभा रहे हैं। जिस किरदार को आप अपना रहे हैं। ताकि कहानी में आप जो भी करें उसके प्रति आप सच्चे रह सकें।"

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.