दामाद या पति, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? बताई अपने दिल की इच्छा
Newshimachali Hindi April 17, 2025 12:42 PM

जिस सास-दामाद का अलीगढ़ पुलिस को बेसब्री से इंतजार था, उन्होंने खुद थाने में सरेंडर कर दिया है. दोनों की तलाश में पुलिस जोरों से लगी थी, लेकिन जहां लोकेशन मिलती पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों फरार हो जाते.

दोनों का मोबाइल ऑफ रहता, ऐसे में इनको पकड़ना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया था. 15 अप्रैल की रात अचानक दामाद राहुल का मोबाइल ऑन हुआ और इनकी लोकेशन बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी जिले में मिली. यहां के टीकमगढ़ गांव में दोनों छिपे हुए थे.

लोकेशन ट्रैस होते ही अलीगढ़ पुलिस की टीम दोनों को पकड़ने के लिए यहां से रवाना हो गई. इसी बीच सास-दामाद को भनक लग गई पुलिस उनका पीछा करते हुए यहां भी आ रही है तो दोनों ने यह फैसला किया कि वह थाने में जाकर खुद सरेंडर करेंगे. फिर क्या था, पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों आज यानि 16 अप्रैल की दोपहर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए. यहां ये मडराक थाना पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई और पूछताछ में जुट गई.

पति जितेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती अब

पुलिस पूछताछ में सपना देवी ने कई अहम खुलासे किए और अपने दिल की बात बताई. सपना देवी ने कहा कि वह अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती है. वह दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती है. दामाद को ही अपना पति मान लिया है. सपना देवी ने बताया कि उसका पति जितेंद्र शराबी है. वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. जितेंद्र के कारण ही वह घर छोड़कर भागी है. अगर रिश्ता अच्छा होता तो वह क्यों जाती?

सास सपना देवी ने बताया कि मेरा दामाद के साथ बात करना पति को पसंद नहीं था. एक बार तो उसने यह तक कह दिया कि तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ. अब कोई पति ऐसा लांछन लगाएगा तो पत्नी पर क्या बीतेगी. फिर मैंने ये सब बातें राहुल से बताई. राहुल बहुत अच्छा है. उनसे मेरी मजबूरी को समझा. हम दोनों ने आपस में फैसला किया कि अब साथ में ही रहना है. घर से भागने के बाद हम दोनों की मुलाकात कासगंज में हुई.

अलीगढ़ से बिहार पहुंच गए सास-दामाद

यहां से हम दोनों बस के द्वारा बरेली पहुंच गए. यहीं से हम लोगों ने बिहार की बस ली और बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गए. वहां होटल में रह रहे थे. राहुल कामकाज ढूंढ रहा था, ताकि हम लोगों का गुजर-बसर हो सके. दो दिन पहले हमने अपने मोबाइल ऑन किया था. सोशल मीडिया पर पता चला कि पुलिस हम दोनों को उत्तराखंड में तलाश रही है. चूंकि पुलिस हमारा पीछा कर रही थी, ऐसे में बचकर कहां जाते. हमने थाने में सरेंडर करने का फैसला किया. हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली से भी बस में बैठकर अलीगढ़ आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए.

आज घर आनी थी दामाद राहुल की बारात

ये भी बता दें कि आज ही यानि 16 अप्रैल को दामाद संग फरार होने वाली सपना देवी की बेटी शिवानी की राहुल शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही सास दामाद के साथ घर से नकदी, जेवरात लेकर गायब हो गई थी. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. आरोप है कि सास सपना अपने साथ शादी के पांच लाख की कीमत के जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए कैश भी ले गई. हालांकि सास सपना कहना है कि घर से सिर्फ मोबाइल और 200 रुपए लेकर निकली थी. गहने लेकर जाने की बात गलत है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.