News, नई दिल्ली: Chhaava Box Office Day 62: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने न सिर्फ 2 महीने का बॉक्स ऑफिस टेन्योर पार किया है, बल्कि 62वें दिन भी थिएटर में बंपर पैसे छाप रही है। फिल्म ने 62वें दिन लगभग 17 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच अब भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
इंडिया में ₹601.24 करोड़ की नेट कमाई
अब तक हिंदी वर्जन से फिल्म ने ₹585.37 करोड़, जबकि तेलुगु वर्जन से ₹15.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यानी कि सिर्फ इंडिया में ‘छावा’ ने ₹601.24 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक ₹91 करोड़ की कमाई की है, जिससे फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹807.16 करोड़ तक पहुंच गया है।
‘केसरी 2’ के लिए भी मुश्किलें
बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की धमाकेदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ सलमान खान की ‘सिकंदर’ प्रभावित हुई है, बल्कि अब अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अगर ‘छावा’ को थिएटर से जल्दी नहीं हटाया गया, तो ‘केसरी 2’ को दर्शकों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाएगा, जैसा मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि लोगों के पास पहले से ही एक हाई-क्वालिटी हिस्टोरिकल ड्रामा का ऑप्शन मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड