BCCI हुई इस बार काफी मजबूर, टीम इंडिया से करने जा रही है कुछ बड़े नामों को दूर!
CricTracker Hindi April 17, 2025 11:42 PM
(Image Credit- Instagram)

इस समय का बुखार फैन्स पर चढ़ा हुआ है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। जिसे पढ़कर आप एक बार के लिए हैरान हो जाएंगे, इस बड़ी खबर के तहत जल्द ही टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और ये बदलाव कोचिंग स्टाफ से जोड़े होंगे इस बार।

IPL खत्म होने के बाद कौनसी सीरीज खेलेगी टीम इंडिया?

IPL 2025 में के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं, वहीं इस लीग का फाइनल मई महीने के अंत में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेलेगी जाएगी और उससे बाद टीम इंडिया अगस्त महीने में बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। लेकिन सभी की नजर टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर रहने वाली है।

टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ पूरी तरह बदलने जा रहा है!

*IPL के बीच टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ी कुछ बड़ी रिपोर्ट्स आ रही है अब सामने।
*रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI अभिषेक नायर को Assistant Coach के पद से हटाने वाली है।
*नायर के अलावा फील्डिंग कोच T Dilip और ट्रेनर सोहम देसाई की भी अब छुट्टी होना तय है।
*बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के कारण लिया जाएगा ये फैसला।

ये खबर पढ़कर आप पक्का हैरान हो जाएंगे

एक नजर डालते हैं इस ट्वीट पर भी

अभिषेक नायर हैं कोच गौतम गंभीर के खास

जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, तो वो अपने पसंद के लोगों की कोचिंग स्टाफ में एंट्री करवा रहे थे। Assistant Coach के तौर पर उन्होंने अभिषेक नायर की एंट्री करवाई थी, नायर के साथ गंभीर KKR में काम कर चुके हैं और वो उनके खास हैं। साथ ही गंभीर गेंदबाजी कोच के तौर पर विनय कुमार को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते थे, लेकिन BCCI इस पर राजी नहीं हुई थी और फिर मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनाया गया था वो भी गंभीर के साथ LSG टीम में काम कर चुके हैं। ऐसे में देखना होगा की अब कोचिंग स्टाफ में किन पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री होती है और क्या वो पूर्व खिलाड़ी फिर से गंभीर के खास होंगे या नहीं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.