नागदा, 17 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार दोपहर को उज्जैन जिले के नागदा में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ के कार्यालय का शुभारंभ किया. शहर के मध्य जवाहर मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. ढोल-ढमाकों के साथ सीएम का स्वागत किया गया. इस मौके पर रवाना होते समय कार से खड़े होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बस इतना बोले कार्यालय का उदृधाटन करना बहुत दिनों से पेडिंग था. सीएम के साथ मप्र शासन कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया भी साथ में थी.
सीएम का स्वागत भाजपा उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री धाकड़, विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, संगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
राज्यपाल के निवास पर पहुंचे
सीएम डॉ यादव नीमच में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में सीआरपीएफ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद चार्टर प्लेन से यहां ग्रेसिम हेलीपेड पर उतरे थे. यहां से सीधे मनोहर वाटिका में कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के निवास पर पहुंचे. डॉ गेहलोत के अनुज भ्राता के पोते के परिणय बंधन का प्रंसग था.
छत्रपति शिवाजी स्मृति मार्ग
बिड़लाग्राम मंडल अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया सीएम डॉ यादव को दो मांगों का एक मांगपत्र दिया गया. एक मांग में इंगोरिया रोड स्थित ओवरब्रिज से एप्रोच रोड तक छत्रपति शिवाजी के स्मृति में मार्ग का नामकरण किया जाए. दूसरी मांग में नगरपालिका से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को वेशभूषा एवं चांदी का सिक्का दिया जाए.
—————
/ कैलाश सनोलिया