रोहित शर्मा ने किया खुलासा, बताया आखिर क्यों बोला था, 'कोई गार्डन में नहीं घूमेगा?'
CricTracker Hindi April 18, 2025 09:42 PM
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

एक टेस्ट मैच के दौरान के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग करते समय यह कहा था कि ‘कोई गार्डन में नहीं घूमेगा।’ उनकी यह बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। तमाम लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपना-अपना पक्ष रखा था।

यह मामला इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए फरवरी 2024 के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। रोहित शर्मा उसे समय अपने टीम के खिलाड़ियों से काफी निराश लगे और स्टंप माइक में उन्हें यह बोलते हुए सुना गया। हालांकि अब रोहित शर्मा ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा ने जिओहॉटस्टार पर बताया कि,’वह विशाखापट्टनम था और मैंने ओवर के अंत में खिलाड़ियों को ऐसे घूमते हुए देखा कि वह गार्डन में है। कोई भी भाग नहीं रहा था और उन सभी खिलाड़ियों को मैच को हल्के में लेते हुए देखा गया। उस समय मुकाबले काफी मुश्किल स्थिति में था और हमें भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। मैंने सभी खिलाड़ियों से यह बात सुबह ही बोल दी थी कि हमें और बेहतर प्रदर्शन करना है और मैच को अपने नाम करना है।

मैंने दो से तीन ओवर देखें और फिर यह समझ गया था कि मैच ऐसे आगे नहीं चल सकता और ना ही हम क्रिकेट ऐसे खेल सकते हैं। मुकाबले को अपने पक्ष में लाने के लिए खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। उस समय इंग्लैंड टीम की साझेदारी भी हो गई थी और हमें विकेट की जरूरत थी। मुझे बहुत ही गुस्सा आया कि सब खिलाड़ी अपने को लेकर व्यस्त हैं और मैच को लेकर गंभीर नहीं है और इसी वजह से मैंने यह बोला।’

आईपीएल 2025 में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। वह अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल की छह पारी में 13.66 के औसत से सिर्फ 82 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी को लेकर तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना-अपना पक्ष रखा है और उन्होंने यह भी कहा है कि रोहित शर्मा को अपने बल्लेबाजी तकनीक को और बेहतर करने की बेहद जरूरत है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.