उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर "धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट देने और मूकदर्शक बने रहने" का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अक्सर दंगे होते थे। लेकिन अब कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो गई है, क्योंकि हम जानते हैं कि दंगाई केवल एक ही भाषा समझते हैं, लाठी की भाषा।" उन्होंने कहा कि इसी तरह की अनियंत्रित हिंसा अब पश्चिम बंगाल में भी हो रही है, जहां प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।