घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ ι
Himachali Khabar Hindi April 22, 2025 04:42 PM

बदायूं. बदायूं में अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में 11 को हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. अवैध संबंधों के चलते बेटे ने ही मां को मौत के घाट उतारा था.

हमले के दौरान मृतिका की पोती की भी मौत हो गई. घटना करने के बाद हत्यारा बेटा घर मे जाकर सो गया. पुलिस ने हत्याकांड का मुकदमा किसी और पर तो लिख लिया जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी बेटे अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव के रहने वाले रामनाथ ट्यूबवेल का बोरिंग करने का काम करते हैं. वह थाना मूसाझाग क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव में काम करने गए थे. उनकी 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी अपनी तीन साल की पोती के साथ घेर पर टीन शेड में सो रही थी. सुबह परिजनों ने देखा तो मीना और भतीजी मृत अवस्था में चारपाई पर मिले. घटना में पुलिस को शुरुआत से किसी करीबी पर शक था. मृतको के परिजनों ने गांव के लोगों पर शक जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने शवों के पोस्टमॉर्टम कराया था और करीबी पर ही जांच करना शरू कर दिया था.

पुलिस ने 90 घण्टे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजय कुमार पुत्र रामनाथ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि मृतका मां मीना के किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हो गए थे. मीना और परिवारजन के बीच अक्सर झगड़ा होता था.

आरोपी ने बताया. ‘मेरी मां मीना हमारे परिवार के साथ घर में न सोकर, घेर में भतीजी के साथ सोती थी. घटना वाले मैं घेर पर गया तो मैंने अपनी मां के साथ किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में टॉर्च की रोशनी में देखा. मैं अंधेरे में उसे पहचान नहीं पाया था. अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया. जब मैंने मां से उस व्यक्ति के बारे में पूछा तो वह मुझसे लड़ने लगी और उसका नाम-पता नहीं बताया. मैंने आवेश में आकर मां के सिर में लकड़ी की मुगरी से कई वार किए. एक वार भतीजी के सिर पर लग गया. वह मेरी मां के पास सो रही थी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिर मैं डर के मारे अपने मकान पर चला गया और सो गया.’

बदायूं एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में दादी-पोती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस बल मैके पर पहुंचा.मृतका के पति रामनाथ ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी. दोनों लोगों को तत्काल हिरासत में लिया गया. पूछताछ में कुछ नहीं निकला. फिर मुखबिरों को सक्रिय किया गया. महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी.’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.