Pahalgam में 5 से 6 आतंकियों ने चुन-चुनकर चलाईं गोलियां, लोगों ने कहा- लेना होगा पुलवामा जैसा बदला
Webdunia Hindi April 23, 2025 05:42 AM

Pahalgam attack: हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान बैसरन में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मीडिया खबरों के मुताबिक 5 से 6 आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि पाक आतंकियों ने रेकी की थी। ALSO READ:

टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल : टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो।ALSO READ:

आतंकियों की फायरिंग में 27 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह आधिकारिक संख्या नहीं है। मीडिया खबरों के मुताबिक मरने वालों में 1 इटली और 1 इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।ALSO READ:

देश मांग रहा है पुलवामा जैसा बदला : पहलगाम हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सेभरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने सरकार से कहा है कि आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पुलवामा जैसा बदला ले। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था। उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था। वहीं पहलगाम हमला पर्यटकों पर किया गया है।ALSO READ:

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.