पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी मिरानिया का शव आज लाया जाएगा रायपुर
Udaipur Kiran Hindi April 23, 2025 06:42 PM

रायपुर,23 अप्रैल . देश के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार काे हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई थी. आज (बुधवार) दोपहर काे उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर कारोबारी दिनेश की मंगलवार को शादी की सालगिरह थी. रायपुर के समता कॉलोनी में गरबा मैदान के निकट उनका घर है. उनकी मौत की दु:खद सूचना मिलते ही समता कॉलोनी समेत जान-पहचान, रिश्तेदार और व्यापारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई. काराेबारी का पार्थिव शरीर आज दोपहर काे रायपुर लाया जाएगा.

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.