राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के डिंगर गांव के पास जंगल में वन विभाग का काम करने जा रहे एक मजदूर पर अचानक दो भालुओं ने हमला कर दिया। हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के महाराणा भोपाल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई जब गुड्डू आदिवासी पुत्र देवराम नामक मजदूर अन्य मजदूरों के साथ गड्ढा खोदने के लिए जंगल की ओर जा रहा था।
पीछे से अचानक हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंगर गांव में खाई खोदने का काम चल रहा है, जहां प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक मजदूर काम करने आते हैं। गुरुवार सुबह करीब सात बजे देवराम अन्य मजदूरों से करीब 50 फीट आगे चल रहा था, तभी अचानक दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के कारण देवराम खुद को संभाल नहीं सका और जमीन पर गिर पड़ा।
श्रमिक की चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को भगाया। इस बीच भालू के हमले में देवराम की दाहिनी आंख फूट गई और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।
गंभीर रूप से घायल, आंख निकाली गई
घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेन्द्र सिंह देवड़ा व पुरुष नर्स विनोद कुमार मौके पर पहुंचे तथा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सिरोही राजकीय अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन सिर में फ्रैक्चर व आंख बाहर निकलने जैसी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया।