इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2025 में एक बार फिर बल्ला चला तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 गेंदों में 70 बनाए और इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। कोहली ने 32 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की यह उनके आईपीएल करियर का 60वां अर्धशतक है।
इस दौरान कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का एक दमदार रिकॉर्ड भी तोड़ा। वह गेल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारियां खेलने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। कोहली के बल्ले से 111वीं पचास प्लस पारी निकली है। वहीं, गेल ने अपने करियर में 110 बार पचास से अधिक रनों की पारियां खेलीं। लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 117 बार यह कारनामा किया।
कोहली ने साथ ही आईपीएल में एक धांसू कीर्तिमान रचा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 60 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 261 आईपीएल मैचों में यह कमाल किया। उनसे आगे वॉर्नर हैं, जिन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 62 फिफ्टी लगाई है। वॉर्नर अब आईपीएल में नहीं खेलते।
pc- espncricinfo.com