IPL 2025: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली ने जमाया कब्जा, सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे
Shiv April 28, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है। जहां मुंबई और लखनऊ के मैच के दौरान सूर्यकुमार के सिर पर ऑरेंज कैप थी। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु का मैच खत्म होने के साथ ऑरेंज कैप पर विराट कोहली ने कब्जा जमा लिया। 

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इस पर भी आरसीबी का ही कब्जा है। आरसीबी के जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं। अब कोहली के नाम पर 10 मैचों में 443 रन हैं। 

दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं। आठ मैचों में 417 रनों के साथ गुजरात के साई सुदर्शन तीसरे और 10 मैचों में 404 रनों के साथ लखनऊ के निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं।

pc- espncricinfo.com

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.