Joke 1:
तूफानी बारिश में आधी रात को
एक आदमी पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला : आप शादीशुदा हो?
आदमी : ऐसे तूफान में कौन-सी
मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।
Joke 2:
घर जाते हुए WhatsApp देख रहा था | पडोस के
घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला |
.
और आश्चर्य ये है कि
.
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
.
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी
नहीं पता चला…
.
हद तो तब हो गई जब….
मैं चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया
और मुझे देखते ही बोला…
.
” Sorry गलत घर में आ गया” कहकर बाहर
निकल गया..!
वो बेचारा… Facebook में व्यस्त था!!
Joke 3:
नये संस्कारः
यदि आपके घर कोई पधारें
तो उसे पानी पूछने से पहले कहिये
प्रणाम,
लाइये मैं आपका फोन चार्जिंग पर लगा देँ
.
कसम से दिल से दुआ देगा सामने वाला….
फिर मिठाई बिस्कुट पूछने से पहले पूछइए
क्या आप WI FI का पासवर्ड लेना चाहेंगे?
मेहमान खुशी से पगला जायेगा !
अतिथि देवो भवः.
Joke 4:
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया ..
.
उसने सोचा , क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा
इंग्लिस चलेगी ना …?
.
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी ..
Joke 5:
स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए
(CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा
बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा
करूंगा, हमेशा 5 स्टार होटल मे
ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास
रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी,
मेरे पास सबसे महंगे…
.
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब
देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक
लाइन में जवाब देना…
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी
होकर क्या बनोगी?
पिंकी :- संजू की पत्नी