वाह! एक नहीं दो Dividend देगी ये फर्टिलाइजर कंपनी; इस दिन अकाउंट में आएगा पैसा, जानिए कैसे मिलेगा?
et May 01, 2025 01:42 PM
नई दिल्ली: आज यानि गुरुवार के दिन महाराष्ट्र दिवस की वजह से भारतीय स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। भारतीय शेयर बाजार दोबारा कल, शुक्रवार को खुलेगा। शुक्रवार की ट्रेडिंग सत्र में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के शेयर पर बाजार के निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी। जिसका सबसे बड़ा कारण है। बीते बुधवार को कंपनी की तरफ से किए गए एक बड़ी घोषणा को माना जा रहा है। क्या है बड़ी घोषणा?फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International Limited बीते बुधवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद बताया कि वह अपने इन्वेस्टर्स को 2 तरह का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए ₹6 प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड की घोषणा किया है। इसके अलावा उन्होंने ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से स्पेशल डिविडेंड का भी घोषणा की है। इस प्रकार कुल ₹9 का डिविडेंड मिलेगा। कोरोमंडल इंटरनेशनल डिविडेंड रिकॉर्ड डेटअब सवाल यह है कि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या होगी? तो कंपनी ने इसका भी जवाब दिया है। कंपनी ने बताया कि आगामी 17 जुलाई 2025 इन दोनों डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। कैसे मिलेगा डिविडेंड?अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा रिकॉर्ड डेट क्या होता है? दरअसल रिकॉर्ड डेट डिविडेंड के संबंध में जारी किया जाता है। जिसका मतलब होता है जो भी निवेशक इस कंपनी के शेयर को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करेगा उसे उसे डिविडेंड के काबिल माना जाएगा। यानी आप इस शेयर को खरीद करके रिकॉर्ड डेट तक रखते हैं तो आपको डिविडेंड के काबिल माना जाएगा। कब तक डिविडेंड का पैसा आएगा अकाउंट में?बड़ा सवाल रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने के बाद इन्वेस्टर को यह दोनों डिविडेंड कब तक मिलेगा? तो इसका जवाब है आगामी 23 अगस्त 2025 के पहले कंपनी इन दोनों डिविडेंड का भुगतान कर देगी यानी 23 अगस्त तक आपके अकाउंट में डिविडेंड की दोनों राशियों का भुगतान आ जाएगा। रिटर्न देने में अव्वल शेयरपिछले 6 महीने से जब ओवरऑल शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी जा रही थी। तब इस दौरान कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर को 34 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है जबकि पिछले 3 महीने में 21 फीसदी रिटर्न और पिछले 1 महीने में 11 फ़ीसदी रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न लॉन्ग टर्म में कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह शेयर 83 फ़ीसदी से अधिक बढ़ चुका है। वहीं पिछले तीन साल में 147 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में 272 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी का व्यवसायकोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी प्रमुख तौर पर खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्टिलाइजर और दूसरे खेती के इस्तेमाल होने वाले केमिकल प्रोडक्ट को बनाती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 65238 करोड़ रुपए है। जिस कारण से यह कंपनी एक मिड कैप कंपनी है।बीते बुधवार को कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर 1.68 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 2214 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.