विपक्ष ने सत्ता में रहकर जातीय जनगणना के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां : अनुप्रिया पटेल
Udaipur Kiran Hindi May 03, 2025 02:42 AM

अपना दल (एस) ने पारित किया प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव

लखनऊ, 02 मई . केंद्र सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना कराए जाने की घोषणा करने के लिए अपना दल (एस) ने शुक्रवार काे समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कहा कि आज केंद्र की सरकार ने जब फैसला लिया कि जाति जनगणना कराई जाएगी, तो श्रेय लेने की होड़ मच गई है.

गांधी भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष के वे दल जिन्होंने इंडी गठबंधन बनाया था. ये वो दल हैं, जिनके पास सत्ता संभालने के अवसर कई बार आए. ये तमाम क्षेत्रीय दल उन सरकारों में शामिल रहे. इनके पास कई बार इसे लागू करने का मौका था. लेकिन इनके लिए दबा कुचला पिछड़ा समाज सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए हैं. अवसर मिलने के बावजूद जातीय जनगणना कराने का फैसला नहीं किया. जब मोदी जी ने घोषणा कर दी तो इनमें श्रेय लेने की होड़ लग गई.

अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की मांग लगातार कर रही है. यकीन रखिए, यह मांग भी एक दिन पूरी होगी. इसके लिए संगठन की अहम भूमिका है. आप संगठन की मजबूती के लिए काम करें. अभी तो शुरुआत है. बड़े-बड़े मुकाम हासिल होंगे. आप सभी साथियों को बधाई देना चाहती हूं, अभिनंदन करना चाहती हूं. यह सफलता सामूहिक है. किसी एक व्यक्ति की नहीं है. सरकार ने यह जो ऐतिहासिक फैसला किया है, उसके लाभ के बारे में समाज को जागृत करना है. खासकर उस समाज को, जिसको यह महसूस होता है कि उसे कोई पूछने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में जब जातियों के सही आंकड़े केंद्र सरकार के पास होंगे तो नीतियों की निर्धारण सही तरीके से हो सकेगा. कमजोर नागरिकों की मदद के लिए सरकार के हाथ आगे बढ़ेंगे. अपना दल एस इसी तरह समाज के विकास के लिए संघर्ष करता रहेगा. फिर से पार्टी की ओर से एनडीए के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं.

इस दौरान पार्टी के विभिन्न मंचों के प्रभारियों की घोषणा की गई. व्यापार मंच का प्रभारी योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप पटेल ने स्वयं ली. राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया. पंचायती राज मंच का प्रभार विधायक आरके पटेल को दिया गया, युवा मंच का प्रभार विधायक जीतलाल पटेल, आईटी सेल का प्रभार विनोद गंगवार जी को दिया गया. महिला मंच की जिम्मेदारी विधायक सरोज कुरील, अनुसूचित जाति मंच के डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, किसान मंच का प्रभार जवाहर लाल पटेल, बौद्धिक मंच के जय कुमार सिंह जैकी व अल्पसंख्यक मंच का प्रभारी विधायक शफीक अहमद अंसारी को बनाया गया.

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र पाल ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने समर्थन किया. इस मौके पर विधायक डॉ.सुरभि, विधायक सरोज कुरील, विधायक जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जीतलाल पटेल, विधायक आरके पटेल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य करुणा शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे.

/ मोहित वर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.