बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम में धमाका, 6 साल की बच्ची झुलसी
Navjivan Hindi May 04, 2025 08:42 PM

बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम में धमाका होने से 6 साल की बच्ची झुलस गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पीरबहोर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बाकरगंज इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान उजागर नहीं की गई है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

टाउन-1 (पटना) की उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीक्षा ने बताया, "पुलिस को शनिवार रात करीब नौ बजे बाकरगंज इलाके में दो देसी बम में विस्फोट होने की सूचना मिली। पीरबहोर पुलिस थाने के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।"

उन्होंने बताया कि इस घटना में छह साल की बच्ची मामूली रूप से झुलस गई। बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.