कोलकाता, 4 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 53वां मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है. मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. आरआर गेंदबाजी करेगी.
कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए केकेआर ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है. वहीं, राजस्थान की टीम ने तीन बदलाव किए हैं. मैच में नीतीश राणा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. कुमार कार्तिकेय की जगह वानिंदु हसरंगा वापस आए हैं. राजस्थान ने हसरंगा के अलावा कुणाल सिंह राठौर और युधवीर सिंह चरक को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैकेकेआर- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
आरआर- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युधवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह