कांग्रेस ने पूछा- कब होगी जातिगत जनगणना, क्यों बदला सरकार ने अपना रुख
Udaipur Kiran Hindi May 04, 2025 10:42 PM

नई दिल्ली, 4 मई . जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीन सवाल पूछते हुए कहा है कि सरकार को स्पष्ट बताना चाहिए कि जातिगत जनगणना कब और कैसे की जाएगी.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना पर अपने पुराने रुख से हटकर अब नई नीति अपनाई है, तो उसे यह बात ईमानदारी से स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अब सरकार को स्पष्ट रूप से यह बताना चाहिए कि जातिगत जनगणना कब और कैसे की जाएगी.

जयराम रमेश ने कहा कि जातिगत जनगणना जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर चुप्पी अब नहीं चलेगी. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री जनता को साफ-साफ जवाब दें.

—————

/ अनूप शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.