अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन का नहीं रहा खौफ : अरुण यादव
Udaipur Kiran Hindi May 06, 2025 12:42 AM

भागलपुर, 5 मई . राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने सोमवार को किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शासन प्रशासन का इकबाल खत्म होने पर ही बेखौफ होकर अपराधी दिन दहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. अपराधियों के मन से शासन प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में ही नहीं बल्कि पूरे राज्यभर में अपराधी तांडव मचा रखा है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लोग अपराध और आपराधिक घटनाओं से त्राहिमाम हैं. चारों तरफ डर का माहौल कायम है. आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि विनय गुप्ता के हत्यारे को पुलिस प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करे. पुलिस जिला नवगछिया में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र अंकुश लगाए अन्यथा राजद चुप नहीं बैठेगी. पुलिस जिला नवगछिया से जुड़े हर मुद्दों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अवगत करा दिया गया है.

—————

/ बिजय शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.