गुजरात के लिए बड़ी राहत, डोपिंग बैन खत्म, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं रबाडा
CricketnMore-Hindi May 06, 2025 01:42 AM

Rabada Doping Ban: साउथ अफ्रीका(South Africa) के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) अब क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर लगे एक महीने के बैन की अवधि पूरी हो चुकी है। अब वो 6मई को मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ गुजरात टाइटंस(GT) की प्लेइंग XI में नजर आ सकते हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.