जातीय जनगणना का फैसला भारतीय राजनीति में नया इतिहास : अश्वनी पटेल
Udaipur Kiran Hindi May 06, 2025 10:42 PM

–बांग्लादेशी और पाकिस्तान घुसपैठियों के लिए जातीय जनगणना अमोघ शस्त्र : अश्वनी पटेल–जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस भानुमती का पिटारा पीट रही

प्रयागराज, 06 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जाति जनगणना कराए जाने का फैसला लेकर भारत की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है. जिसमें समान रूप से सभी वर्ग के लोगों को संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इससे सामाजिक न्याय एवं संवैधानिक अधिकारों को पाने के लिए नए अवसर मिलने वाले हैं.

यह बातें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा सर्किट हाउस में जातीय जनगणना अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार पटेल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 1931 में देश के अंदर जातीय जनगणना हुई थी तब से आज तक लगभग 94 वर्ष के लम्बे अंतराल में अधिकांश समय में कांग्रेस पार्टी या गैर भाजपा दलों की सरकारें देश में रही. लेकिन अफसोस है कि मोदी के अलावा गैर भाजपाई किसी भी सरकार ने जातीय जनगणना कराने का कभी साहस नहीं जुटा पाए. ओबीसी समाज के लोगों को भी शिक्षा अर्थव्यवस्था व राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी परिवार हमेशा ओबीसी, दलित, पिछड़ा समाज का विरोधी रहा है. यह बात 1955 के काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट एवं 1980 में वीं पी मंडल आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीयत यदि ओबीसी समाज के लिए ठीक होती इस समाज को आरक्षण का लाभ 1990 से नहीं बल्कि आजादी के तुरंत बाद से मिल जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को लेकर सपा और कांग्रेस सिर्फ भानुमती का पिटारा पीट रही है कि कैसे हम सत्ता प्राप्त कर लें. और आज जनता का यह प्रश्न है कि आखिर क्या कारण था जब कांग्रेस और सपा सत्ता में थे तो क्यों नहीं उन्हें जाति जनगणना की याद आई. कहा कि जाति जनगणना से पूर्व की कांग्रेस सरकारों की खोट भरी नियत का पर्दाफाश भी होगा.

अश्वनी पटेल ने कहा कि कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों ने अपने वोट बैंक की लालच में पाकिस्तान और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में बसाया है. उन बांग्लादेशी और ’पाकिस्तानी घुसपैठियों के ऊपर जाति जनगणना अमोघ शस्त्र की तरह कहर बनकर बरसेगी.

भाजपा पिछड़ा मोर्चा महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि जाति जनगणना को लेकर सभी मंडलों में संगोष्ठी एवं जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. संचालन राजेश केसरवानी एवं आभार विवेक मिश्रा ने किया. इस दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य रंग बली पटेल, महानगर अध्यक्ष आंनद जायसवाल, घनश्याम मौर्य, राजू सिंह, नटेश्वर सिंह, अनिकेत जायसवाल, विकास सिंगरौर, संतोष सिंह, जितेंद्र कुमार, हर्ष जायसवाल आदि उपस्थित रहे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.