ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए ओवैसी, जानिए क्या कहा?
Webdunia Hindi May 07, 2025 03:42 PM

Operation Sindoor : भारतीय बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों समेत 9 जगहों को निशाना बनाया। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की इस कार्रवाई की एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवैसी ने भी जमकर सराहना की है। ALSO READ:

ओवैसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!

ओवैसी के साथ ही भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने सेनी की इस शौर्यभरी कार्रवाई की सराहना की है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारतमाता की जय' कहा जबकि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत 'जय हिंद' और 'जय हिंद की सेना' के साथ किया।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस आतंकी हमले में 2 विदेशियों समेत 26 लोग मारे गए थे।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.