नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स ने सिखाए आपदाओं से निपटने के गुर
Tarunmitra May 09, 2025 01:42 AM

हरिद्वार । नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (एनडीआरफ) के तत्वाधान में जी.आई.सी इन्टर कालेज भगवान पुर में 15वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर आनंद सिंह दिगारी एवं उनकी रेस्क्यू टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (SSP) के तहत विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओ को हार्ट अटैक आने पर उपाय, गला चोक होने पर उपाय, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजेंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें ।

इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा जहरीले सांप के काटने पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया और प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी छात्र एवं छात्राें ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य शीतल देवी ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.