Video: आधी रात में पाकिस्तान ने दिल्ली में दागी फतह 2 मिसाइल, भारत ने खतरनाक बैलिस्टिक को हवा में ही कर दिया चकनाचूर
Varsha Saini May 10, 2025 01:05 PM

 भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही है। अब पाकिस्तानी सेना ने आधी रात को दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की।  पकिस्तान की तरफ से फतह 2 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई, जिसे हरियाणा के सिरसा में मार गिराया गया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस को तबाह कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, अमृतसर में हमले किए।  इससे पहले पाकिस्तान जम्मू से लेकर राजस्थान तक 26 ड्रोन हमले कर चुका है।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ‘बुनयान-उल-मरसूस’ अभियान शुरू

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि उन्होंने भारत के खिलाफ उन्होंने अभियान शुरू किया है जिसका नाम ‘बुनयान-उल-मरसूस’ है, जिसका मतलब होता है सीसे से मजबूत दीवार। 

पाकिस्तानी सेना ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने भारत के पंजाब के ब्यास में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि फाइटर जेट्स से एयर टू सर्फेस मिसाइलें दागी है। 


पाकिस्तान कर रहा हमले 

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारत के उधमपुर के एक एयरबेस और पठानकोट में भी एक एयर फील्ड पर हमला किया। पाकिस्तान का दावा है कि दोनों ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (सरगोधा) पर हमले किए। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.