(अपडेट) श्रीगंगानगर: सैन्य गतिविधि सोशल मीडिया पर शेयर करने पर दाे युवक गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi May 10, 2025 10:42 PM

श्रीगंगानगर, 10 मई . भारत- पाकिस्तान तनाव के मद्देनज़र राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में आज सुबह से रेड अलर्ट घोषित किया गया था. उधर रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 3 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है. इस बीच सुबह 10.30 बजे रेड अलर्ट का सायरन बजा. यहां सुबह 8 बजे रेड अलर्ट जारी किया था. लेकिन 2 घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया. कुछ ही देर बार दोबारा रेड अलर्ट का सायरन बजाया गया. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई. बाजार पूरी तरह बंद हैं.

श्रीगंगानगर में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर सैन्य गतिविधियां शेयर करने के मामले में जिले की घड़साना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. नागरिकों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें.

लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. प्रशासन ने दोहराया है कि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सहयोग करें.

उधर श्रीगंगानगर में आज प्रभारी सचिव नगिक्या गौहेने भी पंहुचे. उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. मंजू चौधरी और एसपी गौरव यादव के साथ शहर का दौरा किया. विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जिला प्रशासन से फीडबैक लिया. साथ ही जनसेवा हॉस्पिटल व राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली.

—————

/ राजीव

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.