विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप में 332 भवन मानचित्र स्वीकृत
Tarunmitra May 11, 2025 03:42 AM

हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति के लिए बहादराबाद ब्लाक तथा मुख्यालय-हरिद्वार में सुशासन कैम्प आयोजन किया गया। पांचवे सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 32 भवन मानचित्र सहित कुल 71 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 58 आवासीय भवन मानचित्र तथा 13 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 71 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 38 मानचित्र आवेदन जिसमें 26 आवासीय मानचित्र तथा 12 व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि अब तक कुल 409 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 357 आवासीय तथा 52 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 332 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.