'मैं अमीर नहीं मरना चाहता.' बिल गेट्स ने बताया अपने 20 साल का प्लान
Newshimachali Hindi May 11, 2025 10:42 PM


Bill Gates 20 Years Plans: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स केवल एक सफल बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक बड़े दानवीर भी हैं. उन्होंने साल 2000 में अपनी पूर्व पत्नी मेलिंडा के साथ गेट्स फाउंडेशन की शुरुआत की थी.

इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को बेहतर और स्वस्थ जीवन देना है. हाल ही में बिल गेट्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वह अपनी 99% संपत्ति, यानी लगभग पूरी दौलत, अगले 20 वर्षों में दान कर देंगे. उनका मानना है कि इतनी दौलत को संभाल कर रखने का कोई फायदा नहीं, जब उसका इस्तेमाल समाज की भलाई में किया जा सकता है.

गेट्स ने अमेरिकी इंडस्ट्रियलिस्ट एंड्रयू कार्नेगी की बात को दोहराते हुए लिखा है कि जो इंसान अमीर मरता है, वह बदनामी के साथ मरता है. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं मरूं, तो लोग यह न कहें कि वह बहुत अमीर था, बल्कि यह कहें कि उसने अपनी दौलत अच्छे कामों में लगाई.

अगले 20 वर्षों का है ये प्लान:

गेट्स फाउंडेशन ने अब तक 100 अरब डॉलर से ज्यादा राशि दान में दी है. अब उनकी योजना है कि 2045 तक फाउंडेशन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले इन तीन क्षेत्रों में काम किया जाएगा-

मां और बच्चों की सेहत: उन्होंने बताया कि 1990 से 2019 के बीच 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौतों की संख्या 12 मिलियन से घटकर 5 मिलियन हो गई है. अब टारगेट है कि पोषण, वैक्सीनेशन और दवाओं के जरिए इसे और कम किया जाए.

बीमारियों को खत्म करना: गेट्स चाहते हैं कि मलेरिया और खसरा जैसी बीमारियों को हमेशा के लिए खत्म किया जाए, जैसे कि चेचक को किया गया था. टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) को भी इस लिस्ट में रखा गया है.

गरीबी मिटाना: उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे अमीर देशों की आलोचना की, क्योंकि उन्होंने विदेशी मदद में कटौती की है. गेट्स ने साफ कहा कि उनकी संस्था दुनिया के सबसे गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेगी.

फाउंडेशन को पूरे हो रहे हैं 25 साल:

बता दें कि इस साल गेट्स फाउंडेशन को 25 साल पूरे हो रहे हैं. साथ ही यह साल उनके पिता की 100वीं जयंती होगी, माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं सालगिरह है और बिल गेट्स खुद अक्टूबर में 70 साल के हो जाएंगे. गेट्स का मानना है कि अगर उनकी दौलत से किसी की जिंदगी सुधर सकती है, तो उसे वहीं लगाया जाना चाहिए. उनके लिए असली अमीरी वही है जो दूसरों के काम आए.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.