Jokes: नई-नई शादी होने पर पप्पू अपने दोस्त से पूछता है, पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं? पढ़ें आगे..
Varsha Saini May 12, 2025 03:05 PM

Joke 1:

अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी

भारत ही है वरना…

पत्नियां तो कहती रहती कि लंदन वाले भैरो बाबा के

यहां मन्नत मांगी है वहां जाना है,

ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहां चढ़ावा चढ़ाना है,

अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाने जाना है.

बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता!

Joke 2:

टीचर- पिंटू तुम बता सकते हो कि जान कैसे निकलती है?

पिंटू- सर…जान खिड़की से निकलती है..

टीचर- मतलब में समझा नहीं, ठीक से बताओ…!!

पिंटू- सर कल पड़ोस में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बोल रही थी…

“लगता है पापा आ गए, जान तुम खिड़की से निकल जाओ”

kk

Joke 3:

पुराने जमाने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी.

दो औरतें आपस में बातें कर रही थी. उनमें से एक

औरत के पति का नाम धनिया था.

पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाया है?

दूसरी औरत- दाल चावल, सब्जी और

पप्पू के पापा की चटनी

Joke 4:

पप्पू एक बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला…

पप्पू- भाई साहब एक काला बल्ब देना

दुकानदार- काला बल्ब किसलिए चाहिए?

पप्पू- मुझे दिन में सोने की आदत है इसलिए अंधेरा करना है.

k

Joke 5:

नई-नई शादी होने पर पप्पू अपने दोस्त से पूछता है..

पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं?

दोस्त- उसके पास सिगरेट लगाकर जाना और धुंआ

निकालते हुए कहना, “अगर तुम कहो तो मैं ये आदत अभी

छोड़ सकता हूं..”

उसने घर जाकर ऐसा ही किया..

बीव- नहीं, नहीं..अगर गोल्ड फ्लैक है तो

एक सुट्टा मुझे भी मारना है!!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.