Viral Video: मेकअप करके बुजुर्ग महिला बन गई 25 साल की लड़की, ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह जाएगी आँखे
Varsha Saini May 15, 2025 01:45 PM


सोशल मीडिया पर मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन के ऐसे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। हमारे मन में भी ये सवाल आता है कि भला मेकअप कैसे किसी के लुक को इस हद तक बदल सकता है कि वह पहचान में ही ना आए। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग महिला एक खूबसूरत हसीना में बदल जाती है। 

मेकअप आर्टिस्ट ने उसका ऐसा मेकअप किया जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।  वीडियो की शुरुआत में महिला अपनी उम्र और स्वाभाविक विशेषताओं के साथ दिखाई देती है और बाद में इसका लुक ऐसा बदलता है कि देख आंखे फटी रह जाए। 

कुल मिलाकर यह वीडियो मेकअप की ताकत और एक मेकअप आर्टिस्ट के स्किल का शानदार उदाहरण है। वहीं ये हमें ये भी याद दिलाता है कि सिर्फ मेकअप के दम पर किसी की खूबसूरती नहीं आंकनी चाहिए। 

 देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Tashu_makeupartist (@tashumakeupartist)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tashumakeupartist नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि लाखों में व्यूज हैं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.